कोरबा:- कोरबा के पावर हाउस रोड स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े दो बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। लुटेरों ने ज्वेलर्स के संचालक के सिर पर औजार से हमला कर उन्हें जख्मी भी कर दिया है। घटना के बाद बदमाश राजवाड़े काम्प्लेक्स की ओर भागे है। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के ज्वेलर्स संचालक व व्यापारी द्वारा घायल संचालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह वारदात आज सुबह लगभग 10: 30 बजे की है शहर के हृदय स्थल में शामिल पावर हाउस रोड व्यस्ततम मार्ग में संचालित लक्ष्मी ज्वेलर्स के संचालक विनोद सोनी दुकान खोलकर गद्दी पर बैठे था। इस दौरान यहां पहुंचे अज्ञात ने उनके सिर पर हथोड़ा से प्रहार किया।

इस सनसनीखेज घटनाक्रम से सर्राफा व्यवसायियों सहित अन्य व्यवसायियों में दहशत व आक्रोश देखा जा रहा है। दिनदहाड़े हुई लूटपाट की वारदात से लोगों ने सुरक्षा पर सवाल जाहिर किया है।