कोरबा/सार्थक न्यूज़:- कोरबा जिले में कोरोना बढ़ता ही चला जा रहा है। यह आंकड़ा अब कम होने का नाम नहीं ले रहा। शासन प्रशासन लगातार इस महामारी से लड़ने की भरपूर कोशिश में लगा है। कोरबा पुलिस के जवान भी इस महामारी से लड़ने के लिए कड़ी धूप में रहकर लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे है। शाम होते ही कई नौजवान घर से बाहर निकलकर घूमते रहते हैं लेकिन इसके जवाब में पुलिस जवान हर बार समझाइश देकर घर जाने की अपील करते हैं।
कोरबा जिले में भी सख्ती से लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है। शाम होते ही पुलिस के आला अधिकारी कीर्तन राठौर, रामगोपाल करियारे आम लोगों को समझाइश देते भी नजर आ रहे है। बार-बार अपील के बाद भी लोग मास्क लगाने और शारीरिक दूरी रखने के प्रति गंभीर नहीं हैं। ऐसी परिस्थिति में पुलिस ने सख्ती करने की तैयारी कर ली है। शुरू में लोंगों को जागरूक किया जाएगा। उसके बाद भी नहीं माने तो सख्ती बरती जाएगी।
एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर की अपील:
सीएसपी रामगोपाल करियारे की अपील: