कोरबा:- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कोरबा प्रवास के दौरान जिला पंचायत के सभाकक्ष में केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान पूर्व गृह मंत्री व रामपुर के विधायक ननकीराम कंवर ने ग्राम पंचायतों को केंद्र सरकार की ओर से प्रदान किए जाने वाले 15 वें वित्त की राशि को गोठनों में खर्च कर दिए जाने का मसला उठाया। इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने बैठक में उपस्थित जिला पंचायत के सीईओ नूतन सिंह से पूछा कि ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों के लिए प्रदान की गई राशि काग उठाने उपयोग क्यों किया जा रहा।
सीईओ ने जवाब देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत के सरपंच अपनी अपनी स्वेच्छा से गोठनों के विकास कार्यों में राशि खर्च कर रहे हैं। इस बीच बैठक में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य प्रीति कंवर ने 15 वें वित्त की राशि कई ग्राम पंचायतों को प्रदान नहीं किए जाने की बात कही। मंत्री ने सीईओ से कहा दस्तावेज पर तो आप लोग लीपापोती कर चुके हैं अब यहां तो कम से कम सही बोलें। मंत्री ने कहा गायों के संरक्षण व संवर्धन के लिए गांव-गांव में गोठान तो खोल दिए गए हैं पर अभी रास्ते में मैंने देखा कि सड़कों पर गाय झुंड लगाकर बैठे थे।
प्रधानमंत्री आवास का भी लक्ष्य के अनुरूप निर्माण कार्य व आवंटन नहीं होने पर निराशा व्यक्त की। मंत्री ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना के तहत महिला सशक्तिकरण क्षेत्र मैं चल रहा है कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश बैठक में उपस्थित पंचायत विभाग के सचिव अब्दुल कैसा रहा को दिए ।