कोरबा:- कोतवाली क्षेत्र स्थित नहर मार्ग पर स्थित सुनालिया होटल के एक कमरे में सुबह एक युवक का शव फंदे पर लटकता मिला। मृत युवक का नाम रवि है, जो मुरैना का रहने वाला है। वह 3 सितंबर को कोरबा आया था। यहां वह होटल में कमरा लेकर रुका था। सुबह जब उसके कमरे का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला, तो होटल के कर्मियों को संदेह हुआ। इसके बाद होटल मालिक को सूचना दी गई। कमरे के दरवाजे का ताला तोड़कर देखने पर युवक का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। बताया जा रहा है कि मृतक ने खुद को आईटीआई की पढ़ाई करने यहां आने की बात बताई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।