कोरबा:- जिले में 6 वर्षीय की मासूम बच्चियों ने 1 दिन का रोजा रख समाज के लिए एक मिसाल पेश की है। जहां इस चिलचिलाती गर्मी में लोगों का बुरा हाल है लोग घर से बाहर निकलने के लिए सोचने को मजबूर है। अगर घर से बाहर कदम पड़ जाए तो जगह-जगह पानी का सेवन कर जल्दी से काम निपटा कर अपने घर को लौट जाते हैं। वही इस भारी उफान मारने वाली गर्मी में 1 दिन का रोजा रख समाज के लिए एक मिसाल कायम की है निस्बा फातिमा 6 वर्ष और साकीरून निशा 6 वर्ष है।
इनके पिता इरफान खान ने बताया कि बच्चों की कई दिनों से एक इच्छा थी कि वह रमजान के समय 1 दिन का रोजा रखे। उनकी इस इच्छा को पूरा करने के लिए घर वालों ने भी समर्थन कर उन्हें 1 दिन का रोजा रखने के लिए हिम्मत दी और इन बच्चों ने खुशी खुशी इस रोजा को भरी गर्मी में पूरा किया।