भिलाई:- प्रापर्टी विवाद के चलते कोरे कागज पर हस्ताक्षर न करने पर बीती रात भाई ने भाई पर चाकू से वार कर दिया। पुरानी भिलाई पुलिस ने इस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है। भिलाई-3 पुलिस ने बताया कि एकता चौक गुरूद्वारा के पीछे निवासी 21 वर्षीय अनुराग जैन कल रात्रि 11 बजे होटल से खाना खाकर अपने घर में लौटा और कमरे में था तभी उसका भाई जयंत जैन कमरे में आया और उसे घर से निकल जाने कहा। जयंत उसे बोला कि इस घर में मेरा व मेरी बहन का हक है इसलिए तू यहां से अभी निकल जा। अनुराग ने विरोध किया तो जयंत एक कोरा पेपर लाकर बोला इस पर साईन कर। अनुराग ने इंकार किया तो जयंत ने चाकू से अनुराग के पेट में वार कर दिया। अनुराग वहां से भाग कर अपने दोस्त किशन के घर पहुंचा और उसके साथ देर रात थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया है।

अनुराग ने बताया कि जयंत उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था, उसका चचेरा भाई आशीष जैन भी घर में मौजूद था, जिसके बीचबचाव से अनुराग वहां से निकल भागने कामयाब हुआ। पुरानी भिलाई पुलिस ने इस मामले में धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है।