कोरबा:- जनसेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं, इस बात को सार्थक किया है, कोरबा जिले के जेसीआई कोरबा सेंट्रल ने। शहर में कई परिवार ऐसे हैं, जहां एक से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। ऐसे में भोजन बनाने में असमर्थ परिवार खाने के लिए कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। कोरबा में जेसीआई कोविड आर्मी ने कोरोना मरीज़ो को शुद्ध सात्विक भोजन घर पहुंचने का ज़िम्मा उठाया है। होम क्वारंटीन कोरोना संक्रमितों को खाने के पैकेट घर पहुचाये जायेंगे वो भी न्यूनतम दर में।
जेसीआई कोरबा सेंट्रल के अध्यक्ष अंकित टमकोरिया ने बताया कि 7974702307, 9039777671 और 9222226638 पर कॉल कर खाना ऑर्डर कर सकते हैं। लंच के लिए सुबह साढ़े 11 बजे तक कॉल करें और दोपहर 1 से 2 के बीच घर के दरवाजे पर खाना पहुंच जाएगा। इसी तरह डिनर के लिए शाम 5 बजे कॉल कर बताना होगा। 7 से साढ़े 8 के बीच खाना घर में रह रहे मरीज तक पहुंचाया जाएगा।
मात्र 60 रूपए में घर पहुंचेगा खाना
जेसीआई द्वारा दी जा रही थाली में दो सब्जी, 04 रोटी, चावल, दाल, सलाद आदि देते हैं। सुबह शाम अलग-अलग सब्जियां बनती हैं। जेसीआई इसके लिए मात्र 60 रूपए की न्यूनतम दर ले रही है, जो कोई भी आर्थिक रूप से कमज़ोर है उनको निःशुल्क खाना पहुँचाया जायेगा।