बिलासपुर:– क्षेत्रीय परिवहन विभाग में 18 से 24 अगस्त तक कामकाज बंद रहेगा। यह सूचना क्षेत्रीय परिवहन विभाग की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी कर दी गयी है। दरअसल क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे आरटीओ बिल्डिंग को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। सावधानी बरतते हुए आरटीओ ऑफिस को आज से 24 अगस्त तक के लिए बंद करने की घोषणा की गई है।

दो दिन पहले क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। संक्रमित होने के बाद कार्यालय में कर्मचारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ था। कार्यालय में लगभग 34 से 35 कर्मचारी कार्यरत हैं। जितने भी कर्मचारी उनके संपर्क में आए हैं वे खुद से जांच कराने की बात कह रहे हैं। कर्मचारियों के साथ- साथ आवेदक भी दहशत में हैं। लाइसेंस, परमिट, टैक्स समेत कई ऐसे कार्य हैं जिसके सिलसिले में प्रतिदिन 200 से 250 आवेदक पहुंच रहे थे। भले ही वे परिवहन अधिकारी से ना मिले हो, लेकिन फाइलें और कर्मचारी उनके संपर्क में आए हैं।

परिवहन विभाग की अपील
परिवहन विभाग की ओर अपील की गई है कि सप्ताहभर के अंदर जितने भी लोग क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के संपर्क में आए हैंं वह सभी कोविड- 19 को टेस्ट कराएं।