मुम्बई:- हिंदी और भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री और ‘बिग बॉस’ में हिस्सा ले चुकी अभिनेत्री संभावना सेठ के कोरोना संक्रमित पिता की मौत 8 मई को दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में हो गई थी. लेकिन पिता की मौत के 13 दिन बाद संभावना सेठ का अस्पताल में हंगामा करने वाला वीडियो सामने आया है, जो अब वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने पिता के इलाज में कोताही बरते जाने का इल्जाम लगाते हुए खुद के साथ अस्पताल के स्टाफ द्वारा बदतमीजी किये जाने का भी आरोप लगाया है.
संभावना सेठ ने बनाया था वीडियो
इस वीडियो को संभावना सेठ ने पिता के जीवित रहते हुए उन्हीं के आईसीयू वार्ड में जाकर बनाया था जो अब जाकर संभावना ने खुद ही सोशल मीडिया पर जारी किया है. इसमें संभावना सेठ अपने पिता के ऑक्सीजन लेवल के 55 तक पहुंच जाने के बावजूद उनके नर्स द्वारा उनकी उपेक्षा किये जाने को लेकर चीखती-चिल्लाती नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
नर्स ने संभावना के साथ की बदतमीजी
इस वीडियो में संभावना बार-बार कहती हैं कि जब उन्होंने अपने पिता के गिरते ऑक्सीजन लेवल को लेकर वहां मौजूद नर्स को बताया तो उस नर्स ने ना सिर्फ उनके पिता के ऑक्सीजन लेवल को ‘अच्छा’ बताया बल्कि ऐसा कहने के बाद खुद संभावना के साथ बदतमीजी भी की. इस वीडियो में संभावना कहती हैं कि उनके साथ बदतमीजी करने के बाद वो नर्स वहां से भाग गई.
अस्पताल के स्टाफ ने जताई आपत्ति
वीडियो में बातें करते-करते संभावना अपने पिता के तरफ भी मोबाइल कैमरा ले जाती हैं जिसमें उनके पिता के मुंह पर ऑक्सीजन लगा हुआ देखा जा सकता है. पूरे वीडियो के दौरान संभावना सेठ बार-बार अपने साथ कथित रूप से बदतमीजी करनेवाली नर्स का नाम पूछती नजर आती हैं. ऐसे में इस हंगामे के दौरान आईसीयू वार्ड में पहुंचे अस्पताल के कुछ स्टाफ उनसे इस तरह से आईसीयू वार्ड में घुस आने पर आपत्ति जताते हैं और उन्हें और उनके साथ आये परिजनों को वहां से चले जाने को कहते हैं. मगर, वहां से जाने की बजाय वो फिर से उस नर्स का नाम पूछने लगती हैं और कहती हैं कि वो उनका नाम जाने बगैर वहां से नहीं जाएंगी.
आईसीयू वार्ड में इस तरह से काफी देर चलने वाली तू तू मैं मैं के दौरान अस्पताल की एक स्टाफ आरोपी नर्स के रवैये के लिए माफी मांगती हैं और अस्पताल के आला अधिकारी से बात कराने की बात कहती हैं.
अस्पताल को चुकानी होगी कीमत
लगभग 8 मिनट के इस वीडियो के बारे में संभावना सेठ ने लिखा कि इस हंगामे के 2 घंटे के बाद ही उनके कोरोना संक्रमित पिता की मौत हो गई थी. अपने फेसबुक पोस्ट में संभावना ने लिखा कि उनके पिता की मौत कोरोना से नहीं हुई बल्कि मेडिकली उनके पिता की हत्या की गई है जिसकी कीमत अस्पताल को चुकानी होगी. संभावना ने लिखा कि अब उनके वकील अस्पताल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और उन्हें लीगल नोटिस भेजने की तैयारी कर रहे हैं.