नई दिल्ली:- सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने राज्यों के लिए कोरोना वैक्सीन का दाम कम करने का ऐलान किया है. पूनावाला ने ट्विटर पर बताया है कि अब राज्यों को 400 की जगह 300 रुपये में वैक्सीन दी जाएगी.

पूनावाला बोले- राज्यों के करोड़ों रुपये की बचत
सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्विटर पर वैक्सीन का दाम कम करने का ऐलान करते हुए बताया कि, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की तरफ से मैं राज्यों के लिए कोरोना वैक्सीन का दाम 400 रुपये प्रति डोज से घटाकर 300 रुपये प्रति डोज कर रहा हूं. ये इसी वक्त से लागू होगा. इससे राज्यों के फंड से हजारों करोड़ रुपये बचेंगे. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन होगा और कई जानें बचेंगीं.

कोरोना के खिलाफ जंग में डीसीजीआई ने जनवरी में दो वैक्सीन्स को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी थी। इसमें एक सीरम की कोविशील्ड है और दूसरी भारत बायोटेक की देसी कोवैक्सीन। शुरुआती समय में केंद्र सरकार को सीरम ने एक डोज 250 रुपये की उपलब्ध करवाई, जिसके बाद इसकी कीमत घटाकर 150 रुपये कर दी गई। वहीं, जब एक मई से 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों के टीकाकरण का ऐलान किया गया, तब सीरम और भारत बायोटेक ने नए दाम घोषित किए। सीरम अब 300 रुपये में राज्य सरकारों और 600 रुपये में प्राइवेट अस्पतालों को टीका देगा। भारत बायोटेक कोवैक्सीन की एक डोज 600 रुपये में राज्य सरकारों को देगा, जबकि प्राइवेट अस्पतालों के लिए यह कीमत 1200 रुपये तय की गई है।

पिछले दिनों सूत्रों के हवाले से बताया गया कि केंद्र सरकार ने भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट से वैक्सीन का दाम कम करने की अपील की है. हालांकि तमाम राज्य सरकारों का कहना है कि देशभर में एक वैक्सीन एक दाम होना चाहिए. क्योंकि अब राज्य सरकारें 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन देने का ऐलान कर रही हैं, ऐसे में उनके सामने फंड की समस्या है.