नई दिल्ली:- कोरोना वायरस से संक्रमित कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार का आज शुक्रवार को निधन हो गया। उन्हें कोरोना संक्रमित होने की वजह से 10 अगस्त को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने कहा कि 70 वर्षीय वसंतकुमार निमोनिया होने के बाद वह गंभीर स्थिति में थे और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। वह तमिलनाडु की कन्याकुमारी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीते थे। कांग्रेस ने अपने टि्वटर हैंडल से पार्टी के एमपी एच. वसंतकुमार के असामयिक निधन पर शोक जताया है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने कांग्रेस सांसद के निधन पर शोक जताया है।
कांग्रेस ने अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा है “श्री एच. वसंतकुमार के असामयिक निधन से हमें गहरा दुख हुआ है। एक कट्टर कांग्रेसी, जनता का सच्चा नेता और प्रिय सांसद थे। वह कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्य और उनके अनुयायियों से दुखी होंगे. दुःख की इस घड़ी में हमारी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं।”
We are deeply saddened by the untimely demise of Shri H. Vasanthakumar. A staunch Congressman, true leader of the people & beloved MP.
He will be sorely missed by all members of the Congress party & his followers. Our prayers are with his family in this time of grief. pic.twitter.com/BU49MrbNXg
— Congress (@INCIndia) August 28, 2020
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करके एच वसंतकुमार की मौत पर दुख जाहिर किया है –
The news of Kanyakumari MP, Shri H Vasanthakumar’s untimely demise due to Covid-19 has come as a shock.
His commitment to the congress ideology of serving the people will remain in our hearts forever.
Heartfelt condolences to his friends and family members. pic.twitter.com/oqhrfQXEUD
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 28, 2020