नई दिल्‍ली:- कोरोना वायरस से संक्रमित कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार का आज शुक्रवार को निधन हो गया। उन्हें कोरोना संक्रमित होने की वजह से 10 अगस्त को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने कहा कि 70 वर्षीय वसंतकुमार निमोनिया होने के बाद वह गंभीर स्थिति में थे और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। वह तमिलनाडु की कन्याकुमारी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार के तौर पर चुनाव जीते थे। कांग्रेस ने अपने टि्वटर हैंडल से पार्टी के एमपी एच. वसंतकुमार के असामयिक निधन पर शोक जताया है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने कांग्रेस सांसद के निधन पर शोक जताया है।

कांग्रेस ने अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा है “श्री एच. वसंतकुमार के असामयिक निधन से हमें गहरा दुख हुआ है। एक कट्टर कांग्रेसी, जनता का सच्चा नेता और प्रिय सांसद थे। वह कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्य और उनके अनुयायियों से दुखी होंगे. दुःख की इस घड़ी में हमारी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं।”


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करके एच वसंतकुमार की मौत पर दुख जाहिर किया है –