गोरखपुर:- कोल्ड ड्रिंक का पैसा मांगने पर दुकानदार की पिटाई के मामले में गोरखपुर के खोराबार थाने में एक दरोगा और चार सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके पहले इन पुलिसवालों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया था।
खोराबार के मथुरवा निवासी धीरज यादव विनोद वन पार्क में वन विभाग द्वारा आवंटित कैंटीन चलाता है। 30 मई की सुबह थाने के दरोगा राधेश्याम सेहरा कैंटीन पर आए। दुकानदार के भांजे से कोल्ड ड्रिंक ली और पीने के बाद बिना पैसा दिए ही चले गए। दुकानदार ने पैसा मांगा तो पैसा की जगह दरोगा ने धमकी दी। उसी दिन शाम करीब 5 बजे थाने के चार सिपाही धीरज, अजय, गुलशन और नादिर अली कैंटीन पर पहुंचे। धांधली करने का आरोप लगाते हुए रुपये मांगने लगे। विरोध करने पर दुकानदार को लात मुक्के और डंडे से पीट दिया। इससे उसका सिर फट गया।
दुकानदार धीरज ने वन विभाग के डीएफओ विकास यादव से शिकायत की उन्होंने एसपी सिटी को घटना की जानकारी दे कर कार्रवाई का भरोसा दिया। उधर, मंगलवार को धीरज ने खोराबार थाने पर तहरीर दी। मामला एसएसपी डा. विपिन ताडा के संज्ञान में आया तो उन्होंने सीओ कैंट को मामले की जांच सौंपी थी। जांच में पिटाई का आरोप सही मिलने पर एसएसपी ने दारोगा व चार सिपाहियों को निलंबित कर दिया।