कोरबा:- ऐसे कैसे रुकेगा कोरोना संक्रमण? आज हमारी न्यूज़ टीम ने कोरबा शहर के चौक चौराहों एवं बाजारों का भ्रमण किया, जिसमें हमारी टीम ने लोगों में आश्चर्यजनक रूप से कोरोनावायरस के प्रति भारी लापरवाही पाई। कोरबा जिले में जिस तरीके से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है जिले में रोज नए मरीज मिल रहे हैं, कोरबा नगर निगम के कर्मचारी एवं प्रशासनिक सेवा से जुडे हुए भी अब संक्रमति हो रहे है, जिले में दो दिन के भीतर 20 संक्रमित के मामले सामने आ चुके हैं। क्षेत्र में संख्या लगातार बढ़ने से प्रशासन की चिंता बढ़ते जा रही है। फिर भी कोरबा की आम जनता इस वायरस के प्रति गंभीर नहीं है। ना तो चेहरे पर मास्क और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। त्योहारी सीजन होने के कारण दुकानों में भी भारी भीड़ है। सब्जी बाजार में खासकर लोग नियमों को बिल्कुल ताक पर रखकर सब्जी खरीदने में लगे है। जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा लोगों को बार-बार विभिन्न माध्यमों से समझाइश दी जा रही है की बहुत जरूरी हो तो ही बाहर निकले लेकिन प्रशासन की ढील का लोग गलत फायदा उठा रहे है और पकडे़ जाने पर जुर्माना देकर बच जा रहे है।

हमारी न्यूज़ की टीम आप सभी कोरबा निवासियों से निवेदन करती है कि बहुत जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकले एवं प्रशासन द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। इस महामारी से हम सबको मिलकर लड़ना हैं एवं शासन-प्रशासन का सहयोग करके ही हम इस महामारी से जीत सकते हैं।