बिलासपुर:- खूंटाघाट के वेस्टवियर में फंसे युवक हैलीकॉप्टर की सहायता से सुरक्षित बाहर निकाला गया, रायपुर से इंडियन एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की मदद से 7 बजे युवक को रेस्क्यू किया गया। युवक खूंटाघाट डैम के वेस्टवियर में नहाने गया था, तभी अचानक तेज बहाव में आकर फंस गया था। पानी के बीच पेड़ के सहारे युवक बीते 20 घण्टे से फंसा हुआ था। आरएएफ की तरफ से एयरफोर्स से मदद मांगी गई थी।
बिलासपुर रेंज के आईजी दीपांशु काबरा ने बताया कि रतनपुर के युवक रविवार से छोटे से पेड़ के भरोसे टिका हुआ था। आसपास लोगों की भीड़ उमड़ी थी। अंधेरा होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। रात में बिलासपुर से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। अंधेरा होने के कारण युवक ठीक से नजर भी नहीं आ रहा था। एसपी प्रशांत अग्रवाल का कहना था कि रेस्क्यू टीम रविवार शाम से मौके पर थी। लेकिन बहाव बहुत तेज था। इसके चलते रेस्क्यू में दिक्कत हो रही थी।
एसपी प्रशांत अग्रवाल के अनुसार युवक को बचाने एसईसीएल और एनटीपीसी की टीम भिजवाई है। इस संबंध में एयरफोर्स के अधिकारियों से भी मदद मांगी थी। उन्हें लोकेशन भेजी गई। इसके बाद सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। जिसके बाद सैनिकों के शौर्य को समूचा छत्तीसगढ़ से सैल्यूट कर रहा है। बिलासपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) ओम प्रकाश शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में इंडियन एयर फोर्स के जांबाज़ी भरे वीडियो को पोस्ट करके उन्हें सैल्यूट किया है। बिलासपुर के डैम में फंसे जितेंद्र कुमार कश्यप, उम्र 34 वर्ष को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित निकाला गया। MI-17 हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए रायपुर के अस्पताल लाया गया है। रायपुर पहुचते ही एंबुलेंस में बैठाकर तत्काल रामकृष्ण रवाना किया गया। उसकी हालत अभी सामान्य है। जितेंद्र कुमार ग्राम- गिधौरी थाना रतनपुर का रहने वाला है।
Big Salute to Indian Airforce for launching rescue operation on our request in such adverse weather condition.
Applause for Bilaspur police, admn, sdrf, ntpc, secl, local public who kept on trying to rescue him thruout last night, and kept hope alive in him.
Ratanpur Khutaghat. pic.twitter.com/23zZQsyrCW
— BilaspurPolice (@PoliceBilaspur) August 17, 2020