मरवाही:- जिले के निमधा ग्राम के किसान पर शनिवार सुबह अचानक तीन भालू ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया। हालत गंभीर होने पर उन्हें 108 की मदद से जिला अस्पताल गौरेला पेंड्रा मरवाही भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार मरवाही वन परिक्षेत्र के निमधा ग्राम के निवासी लाल मुनी आज सुबह 5:30 बजे के आसपास अपने खेत की ओर जा रहा था उसी समय अचानक तीन भालू के समूह ने एक साथ लाल मुनि के ऊपर हमला कर दिया लाल मुनी कुछ समझ पाता जब तक तीनो भालुओं के द्वारा लगातार हमला किया जा रहा था इतने में आसपास के कुछ लोगो ने युवक की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुचे तो देखा लाल मुनी को काफी गंभीर चोटें आई हैं भालू ने सिर पर छाती में और पैर में बड़ी बुरी तरह से नोच रहा है।

ग्रामीणों के द्वारा शोर मचाने पर भालू वहां से भाग निकले और ग्रामीणों ने किसी तरह लाल मुनी को भालूओ के शिकंजे से छुड़ाकर 108 की मदद से गंभीर स्तिथी मे जिला अस्पताल गौरेला पेंड्रा मरवाही भेज दिया गया है वही तीन भालुओं के एक साथ हमले की खबर से गांव मे दहसत का माहौल है ग्रामीणों की सूचना पर मरवाही वन विभाग के लोग भी मौके पर पहुच गए है वही परिजनों ने वन विभाग से मांग कि है पीड़ित को उचित मुआवजा एवं उपचार तत्काल उपलब्ध कराया जाए।