रायपुर:- अभी बड़ी खबर सामने आ रही है कि प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के कुछ सुरक्षाकर्मी व वाहन चालक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद वे अगले 7 दिन के लिए आइसोलेशन में चले गए हैं।
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि “मेरे कार्यालय के कुछ सुरक्षाकर्मी व वाहन चालक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एहतियात के तौर पे अगले 7 दिनों के लिए मैं आइसोलेशन में रहूंगा । आप सभी से आग्रह है कि इस वैश्विक महामारी के संकट के समय सावधानी बरतें, अपना और अपनों का ख्याल रखें।”
मेरे कार्यालय के कुछ सुरक्षाकर्मी व वाहन चालक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
एहतियात के तौर पे अगले 7 दिनों के लिए मैं आइसोलेशन में रहूंगा ।
आप सभी से आग्रह है कि इस वैश्विक महामारी के संकट के समय सावधानी बरतें, अपना और अपनों का ख्याल रखें।— Tamradhwaj Sahu (@tamradhwajsahu0) August 31, 2020
बता दें कि आज सुबह ही जनसंपर्क विभाग के आयुक्त कोरोना पॉजिटिव आये है। छत्तीसगढ़ में कोरोना बहुत तेज़ी से पैर पसार रहा है। जनप्रतिनिधियों व लोगों को अब और ज़्यादा सतर्क रहने की ज़रूरत है। फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करना चाहिए।