गोरखपुर:- गोरखनाथ मंदिर में रविवार देर शाम सुरक्षा में तैनात दो पीएसी जवानों पर जानलेवा हमला करने के मामले में जांच तेज हो गई है. गोरखनाथ मंदिर अटैक मामले में यूपी पुलिस का स्पष्ट रूप से कहना है कि इस हमले को आतंकी हमला कहा जा सकता है. इस हमले के पीछे बड़ी साजिश हो सकती है. ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और ACS होम अवनीश अवस्थी ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह बात कही.

प्रशांत कुमार ने कहा कि आरोपी ने हमले के साथ ही धार्मिक नारे लगाए हैं. उसने अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए थे. मामले की जांच अभी शुरुआती दौर पर है. आरोपी अहमद मुर्तज़ा और उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस मामले को आतंकी साजिश से जोड़कर भी देख रही है और इसकी विस्तृत जांच में जुटी है. हमलावर और उससे जुड़े लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

घायल जवानों को पांच लाख इनाम की घोषणा
मुख्यमंत्री ने घायल जवानों को 5 लाख रुपये इनाम की घोषणा की है. अवनीश अवस्थी ने कहा कि दोनों जवानों ने बहादुरी दिखाते हुए एक बड़े हमले को रोका है. मुख्यमंत्री ने घायल जवानों को पांच-पांच लाख रुपये इनाम की घोषणा की है. साथ ही मामले की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए है. इस मामले की जांच फिलहाल ATS को सौंपी गई है. अगर जरुरत पड़ी तो और भी जांच एजेंसियों का सहयोग लिया जा सकता है.

आतंकी कनेक्शन तलाशने में जुटी जांच एजेंसियां
फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की गंभीरता को देखते हुए गहनता से जांच में जुटी हैं. अभी तक की पूछताछ में मुर्तजा गोलमोल जवाब देता ही नजर आ रहा है. परिवार भी अभी तक कोई मेडिकल प्रूफ नहीं दे पाया है. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि केंद्रीय जांच एजेंसियां भी मुर्तजा के आतंकी कनेक्शन को तलाशने में जुट गई है.