बिलासपुर:- सीपत क्षेत्र में बाहर से आए युवक को रोककर मारपीट का मामला सामने आया है। इसके बाद उसने जान से मारने की धमकी देकर गांव में दोबारा आने से मना किया। मारपीट से घायल ने घटना की शिकायत सीपत थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

सरकंडा क्षेत्र के खमतराई में रहने वाले अजय खरे वाल पेंटिंग का काम करते हैं। एक सितंबर को वे अपने मामा के घर सीपत क्षेत्र के ग्राम कबारीडीह गए थे। वहां वे अपने मामा प्रेमलाल से मिलकर गांव के विनय की बाइक में बैठकर घर लौट रहे थे। दोनों शाम सात बजे ग्राम सेलर के पानी टंकी के पास पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उनकी बाइक रोककर नाम पता पूछा। इसके बाद गाली-गलौच करने लगे। इससे डरकर उनका साथी विनय वहां से भाग निकला। युवकों ने अजय की पिटाई की। मारपीट के दौरान उनका मोबाइल और नकदी रकम वहीं पर गिर गया। मारपीट के बीच गांव के लोगों के पहुंचने पर युवक वहां से भाग निकले। इसके बाद ग्रामीणों ने उनका मोबाइल खोजकर दिया। इस दौरान गांव का उपसरपंच भी मौके पर पहुंच गया। उन्होंने डायल 108 को घटना की जानकारी दी। इसके बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। सिम्स में उपचार के बाद घायल ने घटना की शिकायत सीपत थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।