रायगढ़:- रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा में अज्ञात चोरों के द्वारा फिल्मी अंदाज में एक के बाद एक बड़ी बड़ी चोरी की घटना को आसानी से अंजाम दिया जा रहा है। इसी क्रम में बीती रात चोरों ने फिर से एक घर को निशान बनाते हुए नगदी रकम समेत लगभग 6 लाख सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है। अन्य चोरी की घटनाओं की भांति इस चोरी की घटना में भी पुलिस के हाथ खाली है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भेलवाडीह में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक मकान को निशान बनाते हुए वहां दाखिल हुए और घर में रखे आलमारी को उठाकर खेत में ले जाकर उसमें रखे नगदी रकम व लाखों रूपए के सोने, चांदी के जेवरात लेकर आसानी भागे निकले।