कोरबा:- छत्तीसगढ़ कलार महासभा परिक्षेत्र कोरबा द्वारा दिनांक 11 नवंबर 2021 को इष्ट देव भगवान सहस्त्रबाहु जयंती माननीय श्री जयसिंह अग्रवाल मंत्री राजस्व आपदा प्रबंधन पुनर्वास एवं स्टांप पंजीयन छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य आतिथ्य में एवं श्री राजकिशोर प्रसाद महापौर नगर पालिक निगम कोरबा व श्री श्यामसुंदर सोनी सभापति नगर पालिक निगम कोरबा के विशिष्ट आतिथ्य एवं श्रीमती भानुमति जायसवाल विशेष आमंत्रित अतिथि तथा पार्षद नगर पालिक निगम श्री अनुज जायसवाल कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कलार महासभा परिक्षेत्र कोरबा की अध्यक्षता में समुदायिक भवन मिनीमाता महाविद्यालय के पीछे घंटाघर कोरबा में मनाया गया।
जयंती कार्यक्रम व पारिवारिक मिलन कार्यक्रम में आमंत्रित सभी अतिथियों द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु का पूजन अर्चन के पश्चात स्वागत स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अपने उद्बोधन में माननीय मुख्य अतिथि महोदय ने कहा कि कलार समाज की एकजुटता व भीड़ को देखकर बहुत प्रसन्न हुए तथा भवन निर्माण हेतु विधायक मद से 20 लाख रुपए देने और किसी अच्छे उद्यान या चौक का नामकरण भगवान सहस्त्रबाहु के नाम पर करने की घोषणा की।

सामाजिक कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा जिनमें विविध सांस्कृतिक नृत्य एकल नृत्य सुआ गीत आदि की प्रस्तुति शानदार रही। कार्यक्रम में युवा अध्यक्ष वरुण जायसवाल, महिला अध्यक्ष श्रीमती कुसुम डडसेना, उपाध्यक्ष परिक्षेत्र कोरबा देव जायसवाल। सचिव सुभाष चंद्र डडसेना, सह सचिव व संगठन मंत्री सहरता राम डडसेना, संरक्षक जगदीश डडसेना, विष्णु राम, नरेश दर्शन, एम एल जायसवाल, जगतराम जायसवाल, युवा उपाध्यक्ष रामकुमार, अनिल, पुष्पेंद्र, संजीव राम भजन शंकर लाल वीरेंद्र कलमेश्वर धरमलाल लक्ष्मी प्रसाद हरीश सुषमा जायसवाल दीप्ति जायसवाल रामप्यारी आदि सामाजिक बंधुओं कि लगभग 400 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे। मंच संचालन श्री पुरुषोत्तम डडसेना ने किया।