बिलासपुर:- शहर के व्यापार विहार स्थित कारोबारी देवीदास वाधवानी के फर्म वाधवानी ट्रेडर्स में जीएसटी की टीम ने छापा मारा है। बताया जा रहा है रायपुर की चार सदस्यीय टीम कार्रवाई के लिए पहुंची है। टीम फर्म के संचालक देवीदास वाधवानी से स्टाॅक और बिल की जानकारी ले रही है।
टीम के सदस्यों का देर रात तक सर्वे का काम जारी रहा है। जीएसटी की टीम जिन कागजातों की मांग कर रही है फर्म के संचालक उन्हें उपलब्ध करा रहे हैं। बताया जा रहा है जीएसटी कमिश्नर रायपुर के निर्देश पर सर्वे की कार्रवाई की जा रही है। दस्तावेजों के साथ जीएसटी को फर्म के खिलाफ शिकायत मिली थी।
हालंकि, फर्म संचालक झूठी शिकायत के आधार पर सर्वे की कार्रवाई की बात कर रहे हैं। उनका कहना है झूठे दस्तावेजों के आधार पर उन्हें परेशान किया जा रहा है। इधर इस मामले में बताया जा रहा है करीब 250 पेज की शिकायत भारत सरकार को भेजी गई है, साथ ही जीएसटी रायपुर को भी शिकायत किया गया है। जिसमें अलग अलग जरियो से करोड़ों रुपए के लेन देन और जीएसटी चोरी करने का जिक्र है। हालंकि इसके आधार पर टीम ने अब आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।