रायपुर:- छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच प्रदेश के एक डॉक्टर ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में मिल रहा स्ट्रेन पुराने से ज्यादा खतरनाक है। इसके अलावा अब संक्रमण हवा से फैल रहा है। डॉक्टर ने ये दावा इलाज और मरीजों के सैंपल पर की गई स्टडी के आधार पर किया है। उन्होंने कहा कि हवा में फैलने की वजह से इसका खतरा कई गुना ज्यादा हो गया है।
हवा से अधिक फैल रहा है नया कोरोना : डॉ. अनिल जैन#डॉक्टर_कहते_हैं#CGFightsCorona pic.twitter.com/dFLHMWgjVt
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 8, 2021
रायपुर के नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ और इंडियन मेडिककल एसो. रायपुर के हॉस्पीटल बोर्ड अध्यक्ष डॉ अनिल जैन ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि वायरस का ये वेरिएंट हवा में होने की वजह से सांस लेते वक्त शरीर में प्रवेश कर जाता है। ऐसे में मास्क ही हमारी ढाल है। उन्होंने लोगों से अपील की है इस स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग और घरों से बाहर न आने की आदत लोगों को बचा सकती है।