रायपुर:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे कोरोना नियंत्रण के लिए दस राज्यों के 54 कलेक्टरों से चर्चा करेंगे। जिनमें छत्तीसगढ़ के 6 कलेक्टर भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री इन कलेक्टरों से उनके जिलों में कोरोना संक्रमण की दर और रोकथाम को लेकर चर्चा करेंगे पीएम मोदी बलौदाबाजार-भाटापारा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर और सूरजपुर जिले के कलेक्टरों से वीडियों कांफ्रेंसिग के माध्यम से सीधे चर्चा करेंगे।

इस बैठक से पहले मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने इन जिलों के कलेक्टरों से उनके जिलों में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के उपायों सहित सभी अन्य जानकारी तैयार करने के निर्देश दिए थे।

इस मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी कोरोना संकट के चलते जमीनी स्तर पर पैदा हुए हालातों की समीक्षा करेंगे। इस मीटिंग में संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की जिलाधिकारियों से यह दूसरी मीटिंग होगी। इस संबंध में 18 मई को पीएम मोदी ने पहली मीटिंग की थी। पहले राउंड में उन्होंने देश के 46 जिलों के डीएम से बातचीत की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दिनों सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बारी बारी फोन पर चर्चा किए थे उससे पहले सभी राज्यों के राज्यपाल से चर्चा किए थे। अब देश के सभी राज्यों के सबसे प्रभावित जिलों के कलेक्टरों से चर्चा कर रहे हैं।

पीएमओ ने राज्यों से प्रेजेंटेशन भी मांगा
बताया जा रहा है प्रधानमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस मामले में राज्यों से प्रस्तुतीकरण देने का अनुरोध किया है. प्रस्तुतीकरण की एक प्रति 19 मई तक प्रधानमंत्री कार्यालय को भिजवाने के निर्देश दिए हैं. प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का लिंक जिला कलेक्टर को उनकी मेल पर भिजवाया जाएगा.