रायपुर:- छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने 185 पुलिसकर्मी एएसआई से एसआई पद पर पदोन्नत के लिए फिटलिस्ट जारी किया है. रायपुर जिले में पदस्थ 35 एएसआई की एसीआर नहीं पहुंचने से एसआई बनने से वंचित हो गए. जबकि प्रोमोशन से वंचित 35 एएसआई के कई जूनियरों को प्रमोशन मिला है. कई वंचित एएसआई इसी साल रिटायर्ड हो रहे है. पदोन्नत के संबंध में डीजीपी डीएम अवस्थी ने आदेश जारी किया है।
डीजीपी डीएम अवस्थी ने जारी आदेश में कहा है कि योग्यता सूची में सम्मिलित किसी कर्मचारी के खिलाफ यदि विभागीय जांच या अपराधिक प्रकरण की कार्रवाई लंबित हो और कोई बड़ी सजा मिल चुकी हो, तो यह योग्यता सूची (पदोन्नत) को प्रभावित करेगी. ऐसे पुलिसकर्मी का प्रकरण पूर्ण वस्तुस्थिति सहित पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर को तत्काल भेजा जाए।