रायपुर:- छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि सरकार संक्रमण पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयासरत है, लेकिन हालात को देखते हुए प्रदेश के लगभग सभी जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसी बीच प्रदेश सरकार ने राजधानी रायपुर को लेकर बड़ा फैसला लिया है।

सरकार ने लॉकडाउन में सब्जी और फल विक्रेताओं को छूट दे दी है। सरकार का यह फैसला राजधानीवासियों के लिए राहत भरी खबर है। अब स्ट्रीट वेंडर्स कालोनी- मोहल्लों में जाकर फल और सब्जी बेच सकेंगे।

बताया जा रहा है कि सीएम भूपेश बघेल ने जिला कलेक्टर एस भारतीदासन को निर्देश दिया है। इससे पहले सरकार ने राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में शासकी उचित मूल्य की दुकानों को खोलने की छूट दे दी है। इस संबंध में खाद्य विभाग ने निर्देश जारी कर दिया है।