बालोद:- छत्तीसगढ़ में कोरोना संकट के बावजूद कॉलेज यूनिवर्सिटी की परीक्षा होगी राज्य सरकार ने परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है अब आपको बता दें कि उच्च शिक्षा विभाग ने इस जारी आदेश के मुताबिक स्नातक और स्नातकोत्तर की अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर की सभी परीक्षा ऑनलाइन होगी। इस को देखते हुए बालोद जिले स्टेशनरी, फोटोकापी, कंप्यूटर से संबंधित खोलने की अनुमति मिली है .
इसी अनुक्रम में आगामी दिनांक 01.05.2021 से प्रारंभ हो रही विश्वविद्यालय/ महाविद्यालय परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी , फोटोकापी , कंप्यूटर से संबंधित आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 01.05.2021 से स्टेशनरी, फोटोकापी कंप्यूटर ऑनलाइन सेंटर से संबंधित दुकाने प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी जाती है। इस दौरान संबंधित दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग किया जाना आवश्यक होगा अतः उल्लंघन किए जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं भारतीय दंड संहिता 1807 की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।