रायपुर:- राजधानी के पचपेड़ी नाका स्थित राजधानी हॉस्पिटल में आग गई है। आग लगने के बाद सभी कोरोना मरीजों को हॉस्पिटल से बाहर निकाला गया है। पचपेड़ी नाका का राजधानी हॉस्पिटल एक कोरोना अस्पताल है। आग लगने की खबर के बाद अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बन गया है। मरीजों को स्ट्रेचर में डालकर अस्पताल के बाहर लाया गया।
फिलहाल आग लगने की खबर के बाद वहां राहत का कार्य किया जा रहा है। आग पर काबू पाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें कि पचपेड़ी नाका स्थित राजधानी अस्पताल को कोविड केयर हॉस्पिटल भी बनाया गया है। जहां आईसीयू में लगे पंखे में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते आग ने भीषण रूप ले लिया।