बालोद:- छत्तीसगढ़ के बालोद में कांग्रेस नेता द्वारा ही कांग्रेस के एक नेता को बांधकर पीटने का मामला सामने आया है. घटना बुधवार की है जिसके बाद यह वीड‍ियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

वीडियो में बालोद के कांग्रेस नेता और जनपद सदस्य राजेश शाहू और उनके समर्थक कांग्रेस के नेता छक्कन शाहू को बांधकर पिट रहे है. मामला पुरानी रंजिश का है. कांग्रेस के जनपद राजेश शाहू पर नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पास्को एक्ट के तहत एक मामला दर्ज हुआ था, जिसमे छक्कन शाहू गवाह था. इस मामले में जमानत से छूटकर आने के बाद राजेश बुधवार को अपने समर्थकों और परिवार की महिलाओं के साथ छक्कन की दुकान पर पहुंचे और उसके बाद छक्कन को दुकान से निकालकर पहले तो सड़क पर दौड़ा दौड़ाकर उसकी पिटाई की गई.

इसके बाद उसके दुकान के सामने ही बांधकर उसे पिटा गया. इतना ही नहीं तो बीच बचाव करने सामने आए छक्कन की पत्नी और बच्चों की भी पिटाई की गई. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस के जनपद सदस्य राजेश साहू और 9 लोगों पर बलवा का अपराध दर्ज कर लिया गया है. अब कांग्रेस नेता द्वारा ही कांग्रेस नेता की पिटाई यह वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार पर तंज कसा है.

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने अपने एक ट्वीट में लिखा है। कांग्रेस शासित छत्तीसगढ में कांग्रेस की दबंगई सर्वोच्च शिखर पर है. प्रशासन लाचार जनता परेशान बात है अभिमान की, कांग्रेस के स्वाभिमान की.