रायपुर:- शुक्रवार की देर रात रायपुर में हुए एक हादसे के मामले में पुलिस ने कारोबारी के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह घटना कबीर नगर थाना इलाके के सोंडोंगरी बस्ती में हुई। यहां अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग सेंटर चलाया जा रहा था। इस सेंटर में अचानक आग लगने की वजह से सैकड़ों जिंदगियों पर खतरा मंडरा रहा था, मगर वक्त रहते आग बुझाए जाने से बड़ा हादसा टल गया।
मशीनों में आई तकनीकी खराबी के बाद अचानक एक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया था। इसी वजह से अवैध गैस गोदाम में आग लग गई। पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। करीब 30 से 40 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था, हालांकि रेस्क्यू टीम देर रात तक यहां कूलिंग का काम करती रही ताकि आग दोबारा ना भड़के।
लालच की आग में झुलसा
ज्यादा रुपए कमाने के लालच में अवैध तरीके से शिव शंकर पाठक ने अवैध गैस गोदाम बस्ती में खोला। इसका काम इसके बेटे नवीन पाठक और प्रवीण पाठक भी संभाल रहे थे। यहां लगी आग की वजह से शिव शंकर पाठक और उसके दोनों बेटों के हाथ इस आग में झुलस गए। जिसके बाद उन्हें अंबेडकर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है।
केस दर्ज, मगर धाराएं जमानती
अब इस मामले में पुलिस ने कारोबारी शिव शंकर पाठक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 और 7 के अलावा आईपीसी की धारा 285, 34 के तहत केस दर्ज किया है। यह जमानती धाराएं हैं, जबकि जानबूझकर शिव शंकर पाठक ने बस्ती के करीब अपना अवैध गैस गोदाम खोल रखा था जिससे कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने 15 कॉमर्शियल और 35 घरेलू सिलेंडर जब्त किए हैं इसमें तीन रिफिलिंग करने वाली मशीनें और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी शामिल है।