दंतेवाड़ा:- पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव अतिरिक्त, पुलिस अधीक्षक उदय किरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल के निर्देश में थाना बचेली किरंदुल क्षेत्र में पुलिस ने घड़ी चौक पास देवा बघेल और मोंटी कुमार नाग चोरी की मोटरसाइकिल को मुखबिर को बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा।

देवा बघेल और मोंटी कुमार नाग से मोटर साइकिल चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर प्रारंभ में जानकारी नहीं होना बताएं। कड़ाई से पूछताछ करने पर अपचारी बालक ने मोटरसाइकिल चोरी कर बेचने के लिए देने पर ग्राहक की तलाश करना स्वीकार की। दो से तीन मोटरसाइकिल बिक्री करना बताएं।

तत्काल थाना बचेली की एक टीम उप निरीक्षक राजीव नाहर के हमराह अपचारी बालक के पता तलाश के लिए जगदलपुर रवाना किया गया। अपचारी बालक को थाने लाकर देवा बघेल और मोंटी कुमार नाग से मोटर साइकिल चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि जिला दंतेवाड़ा के किरंदुल से चार, बचेली से चार, दंतेवाड़ा से दो, बीजापुर से दो, सुकमा से तीन, जगदलपुर से चार, कुल 19 मोटरसाइकिल की चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

देवा बघेल, मोंटी कुमार नाग, समीर खान, साजन सिन्हा, सागर उर्फ सत्य प्रकाश सिन्हा बिक्री के लिए सुकमा, बीजापुर, नकुलनार, उड़ीसा में ग्राहकों को लॉकडाउन में पेपर नहीं बनने का बहाना करके मोटरसाइकिल की बिक्री किए थे।

मोटरसाइकिल को बरामद करने के लिए दीवान सिंह राठौर एसडीओपी किरंदुल के नेतृत्व में थाना प्रभारी बचेली अमित पाटले, उप निरीक्षक राजीव नाहर, उपनिरीक्षक केशव ठाकुर व सउनि. सीमा चलम के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बना सुकमा, बीजापुर, नकुलनार, उड़ीसा भेजकर कुल 15 नग मोटरसाइकिल बरामद किया ।