निम्हा:- भाजपा के पूर्व सांसद कमलभान सिंह (Former MP Kamalbhan Singh) के पुत्र ने ग्राम जमगला स्थित गल्र्स हॉस्टल में 29 अक्टूबर की रात घुसकर महिला रसोइया (Lady Cook) की पिटाई कर दी। पूर्व सांसद का पुत्र पूर्व जनपद अध्यक्ष भी रह चुका है।

रसोइया ने अपने साथ हुई गाली-गलौज व मारपीट की रिपोर्ट लखनपुर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरु कर दी है।

लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमगला में प्री-मेट्रिक कन्या छात्रावास (Girl Hostel) स्थित है। 29 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे ग्राम जमगला निवासी पूर्व जनपद अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह अपने एक साथी के साथ छात्रावास के मेन गेट को तोडक़र भीतर घुसा।

यहां छात्रावास की रसोइया लखनपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक-12 निवासी सेशीनंदा जायसवाल पति सत्येंद्र जयसवाल 40 वर्ष के साथ पहले तो गाली-गलौज की। इसके बाद उसकी पिटाई भी कर दी।

मारपीट के बाद दोनों वहां से फरार हो गए। महिला रसोइया ने 30 अक्टूबर को लखनपुर थाना (Police Station) पहुंच देवेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस ने दर्ज किया अपराध
महिला रसोइया की रिपोर्ट पर लखनपुर पुलिस ने पूर्व जनपद अध्यक्ष के खिलाफ धारा 457, 323, 294, 34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

सांसद ने मांगी थी माफी
गौरतलब है कि जून 2018 में भी सांसद के पुत्र ने एक पत्रकार के माता-पिता की पुलिस की बेल्ट से पिटाई की थी। इस मामले में सांसद रहे कमलभान सिंह ने पीडि़तों से माफी मांगते हुए बेटे की गलती बताई थी।