रायपुर:- राजधानी रायपुर के एक प्राइवेट बैंक के बैंककर्मी के ही खाते से ठग ने OTP पूछ 2 लाख 27 हजार 280 रुपए पार कर दिये। प्रार्थी पंकज मिश्रा ने आरोपियों की शिकायत सायबर सेल में फरवरी माह में की थी। पंकज ने RBL बैंक का क्रेडिट कार्ड अप्लाई किया था, क्रेडिट कार्ड जिस दिन पहुंचा, उसी दिन बैंककर्मी ने उसे बंद कराने के लिए गूगल से बैंक के कस्टमर केयर का नंबर निकाला और फोन किया।

कॉलर ने ओटीपी नंबर भेजकर जानकारी पूछी और कार्ड बंद करने की बात कहते हुए फोन बंद कर दिया। फोन बंद होने के कुछ देर बाद बैंककर्मी को क्रेडिट कार्ड से पैसे निकलने का मैसेज पहुंचा तो उसने शिकायत सायबर सेल में की जिसके बाद सायबर सेल ने तीन माह तक केस की जांच करने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस को मामला सौंपा। अब सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामलें में धोखाधडी का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।