भिलाईनगर:- देर रात ग्राम- दादर शराब भट्टी के पास पानी टंकी के नीचे डकैती की योजना बना रहे एक अपचारी बालक सहित 5 आरोपियों को भिलाई-3 पुलिस ने गिरफ्तार किया है,जिससे बड़ी वारदात होते टल गयी.पुलिस ने आरोपियों के पास से नेपाल में बने आधुनिक पिस्टल 7.65 एम.एम., जिन्दा कारतूस 9 नग समेत अन्य सामाग्री जब्त की है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों का पूर्व में भी अपराधिक रिकार्ड है.
सेक्टर-6 स्थित पुलिस कंट्रोल रुम में पत्रकारवार्ता में शहर एएसपी संजय धु्रव ने बताया कि 17 एवं 18 अक्टूबर की दरमियानी रात सूचना मिली कि ग्राम -दादर शराब भट्टी के पास पानी टंकी के नीचे करीब 4, 5 व्यक्ति किसी नजदीकी बैंक में डकैती की घटना को अंजाम देने के लिये योजना बना रहे हैं.
सूचना पर तत्काल रेड कार्रवाई के लिये पृथक – पृथक तीन टीम गठित कर मुखबीर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की गई. घेराबंदी कर आरोपी नितिन उर्फ बंटी डेहरिया, रॉकी उर्फ ननका उर्फ अंशु सिंह उर्फ विवेक सिंह, अंकेश ब्राह्मणकर, दंतेश राव उर्फ ऋषि राव एवं एक अपचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर तलाशी ली गयी.
आरोपियों के कब्जे से पिस्टल और जिंदा कारतूस, एक स्प्रिंगनुमा बटन चाकू, लोहे का कटर, लोहे का सब्बल एवं मिर्ची पावडर, ब्लैक स्प्रे मिला.आरोपियों द्वारा चरोदा स्थित यूको बैंक में डकैती करने की योजना तैयार की जा रही थी. आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया.