भिलाई:- खुर्सीपार थाने में देर रात युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मो. शाहिद और प्रदेश सचिव जुल्फिकार के खिलाफ 420 का मामला पंजीबद्ध किया गया है. दो दिन पहले दो युवाओं के युकां नेताओं पर नौकरी के नाम पर पैसे लेने की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने जांच के बाद रविवार देर रात को मामला दर्ज किया.

जानकारी के अनुसार, भिलाई खुर्सीपार निवासी अश्वनी कुमार कौशल और संतोषी पारा कैंप निवासी भूपेन्द्र कुमार देवांगन ने पुलिस में शिकायत की है कि कांग्रेस नेता मोहम्मद शाहिद और जुल्फिकार ने नौकरी लगाने के नाम पर वर्ष 2016 में 5 लाख 35 हजार रुपए लिए थे. चार साल बीत जाने के बाद भी नौकरी नहीं लगी.

पांच साल पुराना मामला
पीड़ितों से छात्रावास अधीक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम रुपए लिया गया था. नौकरी नहीं लगने पर पीड़ितों के द्वारा रुपए लौटाने की मांग लगातार की गई, लेकिन रुपए नहीं लौटा रहे थे. खुर्सीपार थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद मामला पंजीबद्ध किया गया है. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा-420, 34 के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी.

राजनीतिक षड़यंत्र करार
मामले में युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मो. शाहिद ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे अच्छे काम को देख कुछ लोग बदनाम करने के लिए ये कर रहे हैं. मैं मानहानि का केस करूंगा. जो चीजें है ही नहीं, उस मामले में मुझे घसीटा गया है. मैं नोटिस जारी कराऊंगा.

शुरू हो गई राजनीति
वहीं भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग थी. पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने भी ट्वीट कर कहा है कि यह मामला गंभीर है, इसकी जांच होनी चाहिए. वहीं युवा कांग्रेस के प्रवक्ता सुबोध हरितवाल का कहना है कि इसमें राजनीतिक तूल देने वाली कोई बात नहीं है. पुलिस विवेचना कर रही है, जो सच होगा वो सबके सामने आ जाएगा.