बलरामपुर:- पैसा गबन करने वाली शातिर महिला को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार महिला शिक्षा विभाग में चपरासी के पद पर पदस्थ है, बेहद ही शातिर तरीक़े से यह बेरोजगारों को अपने जाल में फंसा कर नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठती थी। नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने के मामले में पुलिस को सफ़लता मिली है। शिक्षा विभाग में चपरासी के पद पर पदस्थ सालेन तिग्गा ने अलग-अलग विभागों में बाबू के पद पर नौकरी देने के नाम पर उनसे ठगी की। प्रत्येक व्यक्ति से उसने करीब 3 लाख रूपये की ठगी की। इस तरह से ठगी की कुल राशि करीब 30 लाख रूपये सामने आई है।

आरोपिया सालेन तिग्मा बताई की इसकी स्वयं की नौकरी इसके पति की मृत्यु के बाद इसकी अनुकंपा नियुक्ति नहीं हो रही थी जिसे यह बुधराम उर्फ मन्नु केरकेटटा के माध्यम से लगना बतायी। बुधराम उर्फ मन्नु केरकेटटा के कहने पर इसके द्वारा गांव के अन्य बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लेना और बुधराम उर्फ मन्नु केरकेटटा को देना बतायी। आरोपिया सालेन तिग्मा द्वारा ग्राम भिलाईखुर्द के दीपक यादव एवं रमेश यादव से नौकरी लगाने के नाम पर दो लाख तीस हजार रूपये एवं ग्राम जोरी चौरपुर निवासी अमरजीत यादव से एक लाख दस हजार रूपये कुल 31 लाख चालीस हजार रूपये का नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करना बतायी है।

रिपोर्ट पर थाना शंकरगढ़ में अप.क्र. 75/2021 धारा 420,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपिया सालेन तिग्गा पति स्व. वीरसाय तिग्गा उम्र 50 वर्ष सा. दोहना थाना शंकरगढ़ को अथक परिश्रम लगन और मेहनत से घेराबंदी कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपिया द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया और आरोपिया सालेन तिग्गा द्वारा अपराध घटित करना पाये जानें से आरोपिया को दिनांक 10/06/2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।