बालोद:- छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पुलिस विभाग के DSP का सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। फेसबुक पर फर्जी आईडी बनकर पुलिस अफसर के जानने वालों से आईडी संचालक ने रुपए मांगने भी शुरु कर दिए, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है।
साइबर का खतरा, पुलिस अफसर भी नहीं महफूज
साइबर ठग नई-नई टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग करके लगातार लोगों को चूना लगा रहे हैं। वही लोग जानकारी के अभाव में साइबर ठगी के शिकार होते जा रहे हैं। ऐसा ही मामला बालोद में सामने आया है। जहां DSP दिनेश सिन्हा के नाम पर किसी ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया।
फिर उसने DSP के फेसबुक अकाउंट के सभी दोस्तों को देखा, उसके बाद बारी-बारी करके सभी के पास फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। इसके बाद लोगों को जब भरोसा होने लगा तो सभी से एक-एक कर बातचीत करने की शुरुआत कर दी। दोस्तों को अपने झांसे में लेकर फर्जी अकाउंट संचालक ने रुपए की मांग करने लगा।
फेसबुक के पोस्ट को लेकर रहे सतर्क
इस मामले की जानकारी जैसे ही DSP दिनेश सिन्हा को हुई और कई लोगों ने फर्जी अकाउंट से रुपए मांगने का मैसेज स्क्रीनशॉट्स कर डीएसपी को भेजा, उसके बाद उन्होंने अपने खुद के फेसबुक अकाउंट से पोस्ट डाल कर लोगों को सतर्क कर दिया। उन्होंने कहा कि कृपया सतर्क रहें, कोई फेसबुक पर मेरा फेक अकाउंट क्रिएट कर रुपए मांग रहा है। आप बचें, रुपए न भेजें, उसको तत्काल ब्लॉक करें और आपको मेरे किसी आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आता है तो एक्सेप्ट न करें।
साइबर सेल की मदद से तलाश जारी- DSP
बालोद DSP दिनेश सिन्हा ने कहा कि वह अपने फेसबुक अकाउंट से किसी भी व्यक्ति को फ्रैंड रिक्वेस्ट नहीं भेज रहे है। अगर उनके नाम से किसी के पास फेसबुक पर फ्रैंड रिक्वेस्ट आता है तो उसे कंफर्म ना करें। उन्होंने बताया कि फर्जी फेसबुक संचालक की तलाश की जा रही है। इसकी जानकारी साइबर सेल को दे दी है।