रायपुर:- राजधानी के देवपुरी में फर्जी तरीके से संचालित साईंनाथ पैरामेडिकल कालेज के खिलाफ शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बेरिया ने बताया कि छात्रों से मिली शिकायत के बाद कालेज संचालक नरेंद्र पांडेय से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के अनुसार कालेज संचालक ने पूछताछ में बताया है कि कालेज मध्यप्रदेश से मान्यता प्राप्त है। छात्रों को वहां दाखिला दिया गया है। यहां पर सुविधा के अनुसार पढ़ाया जा रहा है। कोविड की वजह से परीक्षा नहीं हो पाई थी। मामला हाई कोर्ट में चल रहा है। सोमवार को आनलाइन या आफलाइन परीक्षा के संबंध में फैसला आना है। इधर जोगी कांग्रेस युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात की। उन्होंने छात्रों के साथ हुए फर्जीवाड़े की जानकारी दी और छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन द्वारा अधिकृत किसी निजी कालेज में दाखिला दिलाकर छात्रों की शिक्षा पूर्ण कराने की मांग की। छात्रों की समस्याओं को सुनकर स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य सचिव को जांच कराने के आदेश दे दिए।