बालोद:- ग्राम सकरौद में जमीन की नापजोख के दौरान दो परिवार के सदस्यों के बीच विवाद व मारपीट की नौबत आ गई। इस मामले में रनचिरई थाने में 5 लोगों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। रेवाराम देशमुख ने बताया कि 14 सितंबर को दोपहर 1.30 बजे प्रेमनारायण घर के सामने पटवारी खसरा नंबर का ब्योरा ले रहे थे। इसी दौरान भतीजा डाकेन्द्र कुमार दातुन काटने का चाकूनुमा औजार लेकर आया और जान से मारने की धमकी देने लगा। पटवारी ने समझाइश दी और काम पूरा करके चले गए।

जिसके बाद भाई महेश कुमार देशमुख, भतीजा डाकेन्द्र कुमार, बहू हेमलता देशमुख तीनों जमीन की ऋण पुस्तिका हमारे पास है कहकर मारपीट करने लगे। बेटा हरिश कुमार देशमुख बीच बचाव करने आया। झूमाझटकी में उनकी शर्ट फट गई। जेब से मोबाइल कहीं गिर गया। वहीं महेश कुमार देशमुख ने बताया कि पटवारी दिलेश कुमार को जमीन त्रुटि सुधार के लिए बुलाया था। ऋण पुस्तिका के आधार पर जमीन की नापजोख करवा रहा था। इसी दौरान बड़ा भाई रेवाराम देशमुख व उसका बेटा हरिश कुमार देशमुख नापजोख क्यों करवा रहो हो कहकर तीनों से मारपीट करने लगा।