दिल्ली:- रिलायंस जियो प्रत्येक कुछ समय पर अपने ग्राहकों को नए-नए ऑफर देकर चौंकाता रहता है। जियो के ग्राहकों की नजर सस्ते 5जी स्मार्टफोन पर तो पहले से ही है, लेकिन उससे पहले जियो ने अपने ग्राहकों की एक बड़ी समस्या का समाधान कर दिया है। रिलायंस जियो के ग्राहक अब व्हाट्सएप के जरिए ही रिचार्ज कर सकेंगे। जियो ने इसका आधिकारिक एलान कर दिया है और रिचार्ज के लिए व्हाट्सएप नंबर भी जारी कर दिया है। दरअसल जियो के ग्राहकों को रिचार्ज के लिए किसी अन्य स्रोत पर निर्भर रहना पड़ता था जिसके बाद कंपनी ने यह सुविधा दी है।

व्हाट्सएप से करा सकेंगे सभी तरह के रिचार्ज
जियो ने कहा है कि उसके ग्राहक अब व्हाट्सएप से ही सभी तरह के रिचार्ज करा सकेंगे जिनमें जियो सिम रिचार्ज, जियो फाइबर रिचार्ज आदि शामिल हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप पर ही ग्राहकों को नए सिम, एमएनपी, जियो सिम के लिए सपोर्ट, जियो फाइबर के लिए कस्टमर सपोर्ट और जियो मार्ट के लिए भी कस्टमर सपोर्ट की सुविधा मिलेगी। सबसे खास बात यह है कि जियो का यह फीचर हिंदी के साथ अंग्रेजी में भी उपलब्ध है। रिचार्ज के लिए ग्राहकों को 7000770007 पर व्हाट्सएप से Hi लिखकर भेजना होगा। पेमेंट के लिए ग्राहकों को यूपीआई, फोनपे, गूगल पे, अमेजन पे जैसे सभी तरह के विकल्प मिलेंगे।

जियो फोन के लिए व्हाट्सएप कॉलिंग
बता दें कि जियो ने हाल ही में जियो फोन के लिए व्हाट्सएप वॉयस कॉल का अपडेट दिया है। अब जियो फोन के ग्राहक व्हाट्सएप के जरिए अनलिमिटेड बातें कर सकते हैं। जियो फोन और KaiOS वाले अन्य फीचर फोन यूजर लंबे समय से इस अपडेट का इंतजार कर रहे थे। जियो फोन में व्हाट्सएप का वॉयस कॉल वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VoIP) टेक्नोलॉजी पर काम करेगा। यदि आपके फोन में इंटरनेट है तो अब आप आराम से व्हाट्सएप के जरिए फ्री में कॉलिंग कर सकते हैं। जियो फोन के लिए व्हाट्सएप 2018 में लॉन्च हुआ था और एक साल बाद अन्य KaiOS वाले फोन को इसका अपडेट मिला।