नई दिल्ली:- कोरोना महामारी से जूझ रही केंद्र सरकार के खजाने में अप्रैल माह में जीएसटी से रिकॉर्ड 1.41 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई है। वित्त मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।
Gross GST revenue collected in April 2021 is at a record high of Rs 1,41,384 cr of which CGST is Rs 27,837 cr, SGST is Rs 35,621 cr, IGST is Rs 68,481 cr(including Rs 29,599 cr collected on import of goods)& cess is Rs 9,445 cr(incl Rs 981 cr on import of goods): Finance Ministry
— ANI (@ANI) May 1, 2021
वित्त मंत्रालय के अनुसार अप्रैल 2021 में सकल जीएसटी राजस्व संग्रहण 1,41,384 करोड़ रुपये रहा, यह अब तक का उच्च स्तर है। इसमें सीजीएसटी के रूप में 27,837 करोड़, एसजीएसटी के रूप में 35,621 करोड़, आईजीएसटी के रूप में 68,481 करोड़ रुपये प्राप्त हुए।