नई दिल्ली:- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जहां कई राज्य केंद्र से वैक्सीन की सप्लाई बढ़ाने की मांग कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे राज्य भी हैं जिनको सप्लाई हुई कुल वैक्सीन का एक तिहाई से ज्यादा हिस्सा वे बर्बाद कर चुके हैं। वैक्सीन की बर्बादी करने वाले राज्यों में सबसे ऊपर झारखंड और छत्तीसगढ़ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकडो़ं के अनुसार झारखंड को सप्लाई हुई कुल वैक्सीन का 37.3 प्रतिशत बर्बाद हुआ है वहीं छत्तीसगढ़ को सप्लाई की गई वैक्सीन का 30.2 प्रतिशत वैक्सीन की बर्बादी हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, “राज्यों से लगातार आग्रह किया गया है कि वो ये सुनिश्चित करें की उनके वहां सप्लाई की गई कुल वैक्सीन में से एक प्रतिशत से भी कम बर्बाद हो। लेकिन झारखंड (37.3 प्रतिशत), छत्तीसगढ़ (30.2 प्रतिशत), तमिलनाडु (15.5 प्रतिशत), जम्मू और कश्मीर (10.8 प्रतिशत) और मध्य प्रदेश (10.7 प्रतिशत) में राष्ट्रीय औसत के मुकाबले कहीं अधिक वैक्सीन की बर्बादी हुयी है।”
साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, “किसी भी बड़े वैक्सिनेशन अभियान में थोड़ा बहुत नुकसान होता है। राज्यों को उनकी जनसंख्या और जरुरत के अनुसार वैक्सीन प्रदान की जाती हैं। इनमें से कितनी वैक्सीन बर्बाद हुयी हैं ये इन आंकड़ों के लिए बेहद जरूरी है। जिन राज्यों में ज्यादा वैक्सीन बर्बाद हो रही है वो टीकाकारण अभियान को सही तरीके से नहीं चला रहे हैं। इसका एक कारण जानकारी का अभाव भी है। इन राज्यों को वैक्सिनेशन में किसी भी तरह की लापरवाही से बचना चाहिए। एक वैक्सीन जो बर्बाद होने का मतलब है की कोई व्यक्ति इसकी डोज से वंचित रह जाएगा।”
राज्य में केवल 4.65 प्रतिशत वैक्सीन की हुयी है बर्बादी
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर अपनिम प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उनकी सरकार सही तरीके से वैक्सीन का इस्तेमाल कर रही है और उनका मुख्य फोकस वैक्सीन की बर्बादी को कम से कम रखना है। हालांकि उन्होंने केंद्र सरकार के आंकड़ों पर भी सवाल उठाया. सोरेन ने कहा, “झारखंड को अब तक जितनी भी वैक्सीन की डोज दी गयी हैं उसमें से केवल 4.65 प्रतिशत ही बर्बाद हुयी हैं। CoWin साइट पर तकनीकी समस्या के चलते राज्य का वैक्सिनेशन डाटा अप्डेट नहीं हो पाया है।”
As per total vaccine doses availability with Govt on Jharkhand till today, the current Vaccine Wastage proportion is only 4.65%. Vaccination data could not be fully updated to the central Co-Win Server/ Platform due to technical difficulties/glitches & the updation is in process. https://t.co/w3QXPFnKFR pic.twitter.com/uBFJXCktei
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) May 26, 2021
छत्तीसगढ़ में अबतक लगभग 70 लाख लोगों को वैक्सीन दी गई है और झारखंड में 40 लाख से ज्यादा को टीका लग चुका है, अगर वहां पर बड़ी मात्रा में वैक्सीन की बर्बादी नहीं हुई होती तो और अधिक लोगों को वैक्सीन की टीका लग सकता है। तमिलनाडू में भी अबतक 76.50 लाख, जम्मू-कश्मीर में 30.46 लाख और मध्य प्रदेश में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन का टीका लग चुका है, इन राज्यों में भी बर्बादी नहीं हुई होती तो ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकती थी।
देशभर में अबतक कुल 20.06 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी गई है जिनमें 15.71 करोड़ को पहली डोज ही मिली है और 4.35 करोड़ को दोनो डोज लग चुकी है। सरकार टीकाकरण को तेज गति से बढ़ाने के लिए काम कर रही है और बीच में सुस्त पड़े टीकाकरण ने अब कुछ गति पकड़ी है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 20.39 लाख लोगों को वैक्सीन का टीका दिया गया है।