रायपुर:- गुजरात के आयकर अधिकारियों द्वारा रायपुर के टाइल्स कारोबारी के ठिकानों पर कल भी जांच जारी रही। बताया जा रहा है कि देर रात तक यह जांच पूरी हुई और आयकर की टीम गुरुवार को लौटने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार आयकर अधिकारियों द्वारा अपने साथ आवश्यक दस्तावेज भी जब्त किए गए। इसके साथ ही कारोबारी के लैपटाप, डेस्कटाप की भी जांच की गई।

सूत्रों का कहना है कि आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि लेन-देन में काफी गड़बड़ी होने के साथ ही बेनामी संपत्ति पाए जाने की भी आशंका है। इसके आधार पर ही गुजरात की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि आयकर के निशाने पर अभी और भी कारोबारी समूह हैं, जिनके द्वारा टैक्स चोरी करने के साथ ही लेन-देन में गड़बड़ी की संभावना है। पिछले दिनों ही आयकर की 250 सदस्यीय टीम द्वारा स्टील व पावर प्लांट कारोबारियों पर कार्रवाई की गई थी।