मुंबई:- सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का केस में ड्रग्स (Drugs) मामले को लेकर जांच जारी है। एनसीबी की कार्रवाई जारी है। सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से जुड़े ड्रग्स केस में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को छह अक्टूबर तक NDPS कोर्ट ने न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। इस बीच रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती ने बंबई हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है। याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी। रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने यह जानकारी दी है।
वहीं रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत अर्जी दी है। रिया और शौविक की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में 23 सितंबर को सुनवाई होगी। रिया चक्रवर्ती को 9 सितंबर को एनसीबी ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। ड्रग्स मामले में करीब 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इसी केस की जांच के दौरान दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) समेत कई मशहूर अभिनेत्रियों का नाम सामने आया है। आने वाले दिनों में एनसीबी इन सभी को पूछताछ के लिए बुला सकती है। जांच एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एनसीबी मादक पदार्थ से जुड़े मामले की जांच के संबंध में अभिनेत्री सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा को पूछताछ के लिए तलब करने वाली है।
14 जून को सुशांत का हुआ था निधन
मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई, एनसीबी और ईडी तीनों जांच में जुटी हैं। सुशांत 14 जून को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। सुशांत ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया था, इसे लेकर जांच की जा रही है। शुरुआत में मुंबई पुलिस इसकी जांच कर रही थीं।