रायपुर:- तेलीबांधा थाना क्षेत्र में ढाबा के सामने हादसा हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक ग्रीन लाईट ढाबा के पार्किग मेखड़ी एक्टिवा को कार ने ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गया. जिसकी शिकायत प्रार्थी ने पुलिस से की है.

पुलिस के मुताबिक लाखे नगर निवासी करन खाना खाने के लिए ग्रीन लाईट ढाबा तेलीबांधा आया था। इस दौरान एक्टिवा को पार्किंग में खड़ी किया था. तभी कार CG04/NL/6009 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते ठोकर मार दी. इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. आरोपी कार चालक की तलाश जारी है.