कोरबा:- दिनांक 18.09.2021 को कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में थाना बांगो के सुदूर दूरस्थ अंचल में स्थित ग्राम मतीन में चलित थाना का आयोजन किया गया। जहाँ शिविर के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं को जाना गया और उन्हें कानून की जानकारी दी गई।

मौके पर सरपंच रमाकांत श्याम और ग्राम के पंच एवम अन्य ग्रामीण उपस्थित हुए। ग्रामीणों द्वारा थाना प्रभारी को ग्राम की समस्यायों के बारे में अवगत कराया गया, जहां प्रभारी ने आस्वासन देते हुए सभी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने की बात कही।
शिविर में उपस्थित ग्रामीणों में से एक महिला द्वारा अपने पति के मृत्यु हो जाने बाद बच्चों की परवरिश खुद करना बतायी, जो ग्राम में 4.5 एकड़ जमीन खरीदने पर अनावेदक द्वारा उसके 5-6 डिसमिल जमीन को अपने आधिपत्य में रखना बतायी और वाद विवाद करना बतायी, जहां मौके पर अनावेदक को उपस्थित होने आहूत करने पर अनावेदक के ग्राम से बाहर होने पर अनावेदक के परिजन से पूछताछ करने पर आगामी दिनों में अनावेदक को थाना भेजने और समस्याओ का निराकरण करने की बात बोला गया।

सुदूर ग्रामीण क्षेत्र होने से कोरिया, अम्बिकापुर तरफ से बर्तन, जेवर चमकाने के बहाने ठगी करने वाले लोगो से भी आगाह रहने की समझाइश दिया गया, मौके पर मेरे और मेरे हमराह स्टाफ के द्वारा विभिन्न तरह के साइबर अपराध से बचने, महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराध के संबंध में, वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने के संबंध में समझाइश और हिदायत दिया गया।