थाना बालको क्षेत्रान्तर्गत घर में चोरी करने वाले चोर चढा पुलिस के हत्थे प्रार्थी सुखसागर निवासी परसाभांठा कांजी हाऊस के नीचे थाना बालकोनगर ..

कोरबा/छत्तीसगढ़:-
दिनांक 25/07/2020 को अपने गृह ग्राम सुकली जिला जांजगीर चाम्पा परिवार सहित दशमात्र में शामिल होने गया था जो दिनांक 06/08/2020 को सुबह करीब 06/00 बजे पडोसी विनोद श्रीवास फोन से बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है प्रार्थी अपने परिवार सहित आकर देखा तो घर के अलमारी में रखे लेपटॉप, चांदी का सामान, पेंट-शर्ट के कपडे, सिलाई मशीन, एक नग टेबल फेन, मिक्सी मशीन, राशन सामाग्री, कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 368/2020 धारा 457, 380 भादवि अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

मुखबीर सुचना पर आज दिनांक 08/08/2020 को आरोपी शत्रुहन लहरे पिता स्व.पुनीराम लहरे उम्र 35 वर्ष साकिन कांजी हाऊस के नीचे थाना बालकोनगर को घेराबंदी कर चंद्रोदय स्कुल के पास से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । जिससे कडी पुछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार्य किया । आरोपी के निशां देही पर आरोपी के घर के पीछे बाडी में स्थित टायलेट टैंक के अंदर छिपाकर रखा गया चोरी का मशरूका बरामद किया गया। आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्य में थाना बालकोनगर के टीम के द्वारा पूरी कार्यवाही अंजाम दिया गया जिसमें उपनिरीक्षक कुंज विहारी साहू के नेतृत्व में प्र.आर. 303 कुलदीप तिवारी प्र.आर. 284 अजय सिह, प्र.आर. 348 संतोष तांडी आरक्षक 19 भूपेन्द्र पटेल, आरक्षक 250 गौरव चंद्रा, आरक्षक 597 गजेन्द्र पाटले की अहम है