लंदन:- पूरी दुनिया में कोरोना का टीका सबसे पहले लगवाने वाले लंदन के 81 वर्षीय व्यक्ति का पिछले हफ्ते निधन हो गया। लंदन के रहने वाले विलियम शेक्सपियर तब दुनिया भर की सुर्ख़ियों में आए थे, जब वे 8 दिसंबर को कोविड वैक्सीन लगवाने वाले दुनिया के दूसरे मनुष्य और पहले पुरुष बने थे। यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल कोवेंट्री और वारविकशायर लंदन में 91 वर्षीया महिला मार्गरेट किनन को फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन लगाई गई और उसके कुछ समय बाद विलियम शेक्सपियर को भी वही वैक्सीन दी गई थी।
जेन इनेस जो विलियम के दोस्त हैं, उन्होंने बताया कि विलियम की मौत 20 मई को हुई थी और वैक्सीन लगवाना उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। बता दें कि विलियम की मौत उसी अस्पताल में हुई, जहाँ उन्हें वैक्सीन लगी थी।