रायपुर:- सांकरा में गुरुवार सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक दूसरी घटना में जिस स्थान पर हादसा हुआ उससे लगभग सौ कदम दूरी पर एक कार में अचानक भीषण आग लग गई.
कार में आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. हालांकि इस घटना में कोई जानहानि नहीं हुई. मिली जानकारी के मुताबिक एक कार सवार ने रायपुर बिलासपुर हाइवे किनारे सर्विस रोड पर अपनी कार खड़ी की और वह होटल की तरफ गया था कि उसकी कार में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली की कुछ ही देर में कार जलकर खाक हो गई.