कोरबा:- अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के करमठ व जुझारू एवं समाज सेवा के लिए समर्पित राष्ट्रीय प्रतिनिधि श्री धीरेन्द्र कुमार साह जी के जन्मदिन के अवसर पर समाज के समस्त पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई व ढ़ेर सारी शुभकामनाए दी गई, आज सुबह से ही उन्हे बधाई देने वालो का तांता लगा रहा, जिनमें अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी व सदस्यों के अलावा छत्तीसगढ़ इकाई से राष्ट्रीय सदस्य जगदेव साह, प्रदेश अध्यक्ष मनिलाल हलवाई गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी शंकर गुप्ता, प्रदेश महामंत्री विनीत गुप्ता, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता, प्रदेश मंत्री पार्थ गुप्ता, राहुल गुप्ता, शिव चन्द्र साह (मुंशी जी), शत्रुघन प्रसाद गुप्ता, विंध्याचल गुप्ता, सुरेश गुप्ता, हरिहर साह सहित समस्त पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य शामिल रहें।