रूसी सैनिकों ने गुरुवार को यूक्रेन पर हमला किया. इस हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा एवं प्रतिबंधों को नजरंदाज करते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अन्य देशों को चेतावनी दी कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास ‘‘के ऐसे परिणाम होंगे,जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे.”
रूस के इस हमले के बाद यूक्रेन में काफी अलग ही मंजर देखने को मिल रहा है. जहां एक ओर जगह-जगह धुएं का गुबार उठता दिख रहा है. वहीं सड़कों और एटीएम के बाद लोगों और गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. (AP Photo/Sergei Grits)
रूस ने कहा कि उसने यूक्रेन की सेना की हवाई रक्षा संपत्तियों और सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूस के हमलों ने ‘‘यूक्रेन की सेना के हवाई रक्षा संपत्तियों को नष्ट कर दिया है, साथ ही यूक्रेन के सैन्य ठिकानों के बुनियादी ढांचों को नेस्तनाबूद कर दिया है.’’यूक्रेन की सेना ने कहा कि उसने रूस के पांच विमानों को मार गिराया है.. (AP Photo/Sergei Grits)
यूक्रेन की सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिली.
पूर्वी यूक्रेन के क्रामाटोर्स्क शहर में एटीएम के बाहर लंबी कतारें देखने को मिलीं वहीं दुकानें भी बंद नजर आईं
रूस की ओर से युद्ध छेड़ने के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव को छोड़ने के लिए सबवे पर ट्रेन का इंतजार करते लोग (AP Photo/Emilio Morenatti)